टूटी लोकनिर्माण विभाग की तंद्रा, गड्ढों में भरा मिट्टी

शेयर करे

रानी की सराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आजमगढ़-वाराणसी राजमार्ग स्थित सहीदवारा बाजार में सड़क की दयनीय दशा पर गुरुवार को लोकनिर्माण विभाग की तंद्रा भंग हुई और सफाई के साथ ही सड़क पर बने गड्ढे मंे मिट्टी डाली गई। मार्ग पर गड्ढे हो जाने से दर्जन भर बाइक सवार गिर कर चोटिल हुए थे। पानी निकास न होने से सड़क पर ही जलभराव हो गया था।
क्षेत्र के सहीदवारा बाजार में सड़क पर ही चार दिन पूर्व बारिश होने से जलभराव हो गया था। हालांकि दोनो पटरियों के किनारे पानी निकास के लिए नाला भी बनाया गया जो कुछ ही दूर तक बनाकर छोड़ दिया गया। हल्की बारिश में सड़क से गिट्टियां बिखरने लगी और गड्ढे हो गये। बारिश होने के बाद सड़क पर जलभराव हो गया। पानी निकास न होने से पानी जमा हो गया। बाइक सवार और साइकिल सवार पानी भरे गड्ढे में गिर कर चोटिल हो गये। गिरने से कई लोगों की मोबाइल भी पानी मंे गिर गई। मुख्य मार्ग की दशा पर न तो कार्यदायी संस्था का ध्यान है और न ही लोकनिर्माण विभाग के कानो पर जू रेंग रहा था। नागरिकों ने विरोध जताते हुए जिला प्रशासन से मांग की थी। गुरुवार को लोकनिर्माण विभाग के कर्मचारी पहुंचे और मिट्टी सफाई के साथ ही गड्ढे मंे मिट्टी डाली। नागरिकों ने कहा यह अस्थाई व्यवस्था है विभाग को स्थाई रुप से ठीक करना होगा तभी राहत मिलेगी।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *