आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले पूर्व मंत्री दलसिंगार यादव की द्वितीय पुण्यतिथि शनिवार को उनके रैदोपुर स्थित आवास पर सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में मनाई गई। कार्यक्रम में स्वर्गीय दलसिंगार यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष तेज बहादुर यादव एडवोकेट ने किया।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए हवलदार यादव ने कहा कि आज दलसिंगार यादव जो पूर्ण रूप से समाजवादी स्वभाव के थे। वह गरीब व आम आदमी से जुड़े रहे। आज ऐसे महान व्यक्ति, नेता की समाज को जरूरत है। श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज दलीय व्यवस्था टूट गई वह हर व्यक्ति यहां दिखाई पड़ रहा है जो स्वर्गीय दल सिंगार यादव के नीतियों का अनुसरण कर रहा है। पुण्यतिथि पर ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि स्वर्गीय दलसिंगार यादव सादगी के प्रतीक थे। जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय दलसिंगार यादव के संबंध में मेरे पिता दुर्गा प्रसाद यादव हमेशा हम लोग से कहते थे कि उत्तर प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में लोग दलसिंगार यादव को जानते हैं। स्वर्गीय दलसिंगार यादव के सुपुत्र दिनेश यादव ने श्रद्धांजलि सभा में आए हुए सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। पुण्यतिथि में आशुतोष द्विवेदी, चंद्रपाल यादव, ज्ञान प्रकाश दुबे, डॉ. लालती, डा. मालती मिश्रा, अब्दुल रहमान एडवोकेट, बेगम अब्बासी, प्रेमा चौहान, पंकज सिंह शिक्षक नेता, राम प्रताप यादव, सुरेंद्र सिंह, बेलाल अहमद, अरविंद यादव, सुभाष यादव , मिर्जा शाने आलम बेग, अभिषेक जायसवाल दीनू, जुल्फेकार बेग, विजय यादव संपादक, प्रणीत श्रीवास्तव हनी, प्रदीप यादव, रामप्यारे यादव सहित जनपद के तमाम लोगों ने उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
रिपोर्ट-ज्ञानेन्द्र कुमार