अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एक मुस्त समाधान योजना के अंतर्गत 15 से 31 दिसंबर तक पहले चरण में जो भी उपभोक्ता अपना पंजीकरण कराता है उसे बिजली बिल सरचार्ज में सबसे अधिक लाभ मिलेगा, जबकि प्रथम चरण में अभी 2 दिन बचे हैं। पहले आए सबसे अधिक लाभ पाएं के अंतर्गत क्षेत्र में लगातार कैंप लगाकर तथा तथा जन सेवा केंद्रों पर पंजीकरण किया जा रहा है। बिजली विभाग की टीम रविवार को नगर पंचायत के जामा मस्जिद व आसपास के इलाकों में चेकिंग अभियान चलाकर बकायेदारों को जागरूक किया। इस दौरान मस्जिद के ऊपर बिखरे तारों को भी उतारा गया तथा जिन लोगों का बिल अत्यधिक बकाया है उनके कनेक्शन भी काटे गए। बाईपास चला रहे कलेक्शन धारकों को चेतावनी भी दी गई। इस दौरान बकायेदारों में अफरा-तफरी मची रही। सुरक्षा की दृष्टिसे पुलिस को भी बुलानी पड़ी। इस मौके पर उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार राव व बिजली विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद