पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रामकृष्ण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चांदपुर पटवध के प्रांगण में विद्यालय प्रबंधक सरवन राय के नेतृत्व में माध्यमिक परिषद के एडेड विद्यालयों के प्रबंधकों की बैठक हुई। इस संगठन का आजमगढ में बिस्तार नहीं किया गया था जिसके तहत आज जिले के संगठन की बैठक करके सारे प्रबंधकों के बीच सर्वसम्मति से संगठन के पदाधिकारियों का चयन किया गया।
चयनित पदाधिकारियों में जिले के संरक्षक के रूप में सभापति सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह और वीरेंद्र कुमार राय तथा जिलाध्यक्ष के रूप में बृजेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रवण कुमार राय, उपाध्यक्ष राजकुमार राय, महासचिव रणवीर सिंह, सचिव अनिल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी उदय प्रताप सिंह, सदस्य के रूप में विनोद कुमार राय, बिजेंद्र राय, जितेंद्र सिंह, डॉ.अशोक कुमार सिंह, अखिलेश कुमार राय, संजय सिंह आदि लोगों का चुनाव किया गया।
प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि सरकार द्वारा हम प्रबंधकों का पूरा दायित्व हमसे छीन लिया गया है। हमने अपनी जमीन देकर बिल्डिंग बनवाया कितने परिश्रम से मान्यता लेकर विद्यालय को चलाया लेकिन आज हमें अपने विद्यालय के प्रति निष्क्रिय कर दिया गया है। हमारे विद्यालय में अध्यापकों की कमी है। सफाई कर्मचारी नहीं है बाबू नहीं है लेकिन हम कुछ कर नहीं सकते। हम लोगों की मांग है कि सरकार हमारे विद्यालय को एडेड से मुक्त कर दे।
रिपोर्ट-बबलू राय