आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष बृजेश राय की अध्यक्षता में प्रतिभा निकेतन स्कूल एटलस टैंक पर हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष बृजेश राय ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन की बहाली नहीं हो जाती तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर 20 अगस्त को प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरने की सफलता के लिए व्यापक रणनीति बनाई जा रही है। बैठक का संचालन करते हुए जिला मंत्री विजय कुमार सिंह ने कहा कि विषय विशेषज्ञ शिक्षक पुरानी पेंशन के हकदार हैं और उन्हें पुरानी पेंशन से आच्छादित किया जाना चाहिए। श्री सिंह ने कि निशुल्क चिकित्सा सुविधा सहित आधा दर्जन मांगों पर सरकार गंभीरता पूर्वक विचार नहीं कर रही है जिसके लिए हमें कड़ा संघर्ष करना होगा।
बैठक में मुन्नू यादव, कमलेश राय, अवधेश त्रिपाठी, सर्वेश्वर पांडे, ऋषिकेश मिश्र, गोपाल जी गुप्ता, संतोष कुमार, प्रदीप यादव, अनूप कश्यप, शिवम कुमार सोलंकी, सत्येंद्र सिंह, गिरीश यादव, अखिलेश यादव, सुनील यादव, राजेश भारती आदि शिक्षक उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार