बोले बृजेश पाठक: लखनऊ के बारे में सर्वविदित है कि वह लक्ष्मण नगरी ही थी

शेयर करे

भदोही पहुंचे डिप्टी सीएम ने अटल बिहारी बाजपेई की मूर्ति का किया अनावरण

भदोही (सृष्टि मीडिया)। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज भदोही दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने लखनऊ का नाम बदलने की मांग को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि लखनऊ के बारे में सर्वविदित है कि वह लक्ष्मण नगरी ही थी, नाम बदलने को लेकर जैसी स्थिति बनेगी उसके विषय में पुन: बताएंगे। वहीं उन्होंने राहुल गांधी पर हमला करते हुए बोला कि राहुल गांधी का पूरी तरह मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है।

विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

भदोही में डिप्टी सीएम ने कलेक्ट्रेट में विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की, जिसके बाद सुरियावा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का उन्होंने अनावरण किया है। साथ कई क्षेत्रों में उनके द्वारा निरीक्षण भी किया जाना है। डिप्टी सीएम ने कहा कि भदोही के विकास को लेकर लगातार जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं और सरकार भदोही को विकास के पथ पर लगातार आगे ले जा रही है।

राहुल का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है : बृजेश

इस मौके पर बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता के द्वारा लखनऊ का नाम बदलने की मांग को लेकर बड़ा बयान देते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि लखनऊ के बारे में सभी लोग जानते हैं कि वह लक्ष्मण नगरी ही थी नाम बदलने को लेकर जैसी स्थिति बनेगी। उस विषय मे पुन: बतायेगे। वहीं राहुल गांधी के द्वारा लगातार जिस तरह से बयान दिए जा रहे हैं ऊपर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का पूरी तरह मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है, जब भी कांग्रेस की सरकारें रहीं हैं वह भ्रष्टाचार में पूरी तरह डूबी रही है। कांग्रेस की सरकारों में कोयला घोटाला, कामनवेल्थ घोटाले के अलावा कई बड़े घोटाले हुए कांग्रेस सिर्फ एक परिवार की पार्टी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *