आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी के असामयिक निधन पर ग्रामीण पत्रकारों मे शोक व्याप्त है। गहरा दुःख जताते हुए भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
शोक संवेदना में जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय ने कहा कि श्री द्विवेदी के निधन से संगठन की अपार क्षति हुई है। जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नही है। संगठन के प्रति उनका समर्पण सदैव याद रखा जायेगा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए भगवान से प्रार्थना किए कि उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिजनों को दःुख की घड़ी में भगवान धैर्य रखने की क्षमता दें। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री वीरभद्र सिंह, संतोष यादव, रघुवंश मणि त्रिपाठी, प्रभात कुमार सिंह, शमशाद अहमद, प्रदीप कुमार वर्मा, कृष्ण मोहन उपाध्याय, मनोज सिंह, नायब यादव, बृजेश पाठक, ओंकार मिश्रा, संतोष मिश्रा, आसित कुमार, रामसिंह यादव, मोहम्मद असलम, दिनेश त्रिपाठी आदि रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा