आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सीआरसी गोरखपुर,एलिम्को और जिला प्रशासन आजमगढ़ के सहयोग से स्थानीय विकास भवन के पास नवनिर्मित हरिऔध कला केन्द्र में वयोश्री योजना के अंतर्गत एक मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में वृद्धजनों को व्हीलचेयर (मध्यम),छड़ी, एलएस बेल्ट, स्पाइनल सपोर्ट, गले की बेल्ट,चश्मा,कान की मशीन, सिलिकॉन फोम कुशन, घुटने की ब्रेस आदि का वितरण किया गया।
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पूरे देश में 74 अलग-अलग शिविरों के माध्यम से वृद्धजनों को सहायक उपकरणों का वितरण किया जाना सुनिश्चित किया गया था। उक्त कैंप में बेलहरिया, हरैया, जहानागंज, रानी की सराय तथा तहबरपुर ब्लॉक के वृद्धजनों को उपकरण वितरित किए गये। लाभार्थियों के चिन्हांकन हेतु एलिम्को कानपुर द्वारा शिविर का आयोजन पहले किया गया था। चिन्हित लाभार्थियों को शिविर में माननीय सांसद श्री दिनेश लाल यादव निरहुआ एवं संगीता आजाद सांसद लोकसभा संसदीय क्षेत्र लालगंज द्वारा वृद्धिजनों को प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला अधिकारी विशाल भारद्वाज एवं श्रीप्रकाश गुप्ता मुख्य विकास अधिकारी उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अवर सचिव ए. पी. गुप्ता ने आए हुए अतिथियों एवं लाभार्थियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में लगभग 400 वृद्धजनों को उपकरण वितरित किए गए। इस अवसर पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मन्त्रालय के अवर सचिव श्री आनंद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि लगातार वयोश्री योजना के माध्यम से वृद्धजनों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। एलिम्को के उप महाप्रबंधक ए.के. सिंह तथा सीआरसी गोरखपुर के प्रभारी अधिकारी नीरज मधुकर ने सभी के प्रति आभार जताया तथा बताया कि यह शिविर भारत सरकार के सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के निर्देश पर आयोजित किया गया था, जिसमें स्थानीय स्तर पर लोगों को सुविधाऐं पहुंचने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के सफल आयोजन में स्थानीय प्रशासन का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार