आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी राम कुमार द्वारा पुलिस लाइन्स मुख्यमंत्री के आगमन, कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद, गैर जनपद से वीवीआईपी सुरक्षा ड्यूटी में लगे समस्त राजपत्रित व अराजपत्रित अधिकारियों, कर्मचारियों को वीवीआईपी सुरक्षा के सम्बन्ध में ब्रीफ किया गया। ब्रीफिंग के दौरान आईजी आजमगढ़ अखिलेश कुमार, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा सुरक्षा के सम्बन्ध में ब्रीफ किया गया। उपरोक्त ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरूण दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक यातायत संजय कुमार व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजुद रहें। ब्रीफिंग के पश्चात कार्यक्रम स्थल व हेलीपैड स्थित एस.के.पी. इण्टर कालेज का निरीक्षण किया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार