अंजान शहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कुदारन तिवारी गांव में इंटरलॉकिंग के दौरान ईट पत्थर चलने लगे जिससे काम कर रहे आधा दर्जन मजदूर घायल हो गये। घटना में जहां सचिव बाल बाल बच गये वहीं प्रधान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।
कुदारन तिवारी गांव में ग्राम प्रधान छोटू उर्फ राजेंद्र द्वारा ग्राम सभा में इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जा रहा था। श्रीराम सिंह पुत्र शंकर के घर के सामने जमीन को लेकर इंटरलॉकिंग पर दोनों पक्षों में कहासुनी व विवाद हुआ जिसमें इंटरलॉकिंग कर रहे आठ मजदूर पर श्रीराम सिंह, राजभान सिंह व बृजभान सिंह पुत्रगण शंकर और सुरेंद्र व गुड्डू पुत्र बृजभान ने ईट- पत्थर से हमला कर दिया। हमले में मजदूर रमेश, कैलाश, वंशराज आदि घायल हो गए। वहीं कार्यस्थल पर मौजूद ग्राम सचिव कमलेश बाल-बाल बच गए। ग्राम प्रधान छोटू उर्फ राजेंद्र की तहरीर पर जीयनपुर पुलिस मारपीट का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
रिपोर्ट-फहद खान