आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग को राजस्व वसूली में वृद्धि करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वसूली सुनिश्चित की जाए। शराब, ठेके, बीयर बार के लाइसेंस हेतु किए गए आवेदन किसी भी दशा में पेंडिंग न रहें। उन्होंने एआईजी स्टांप को निर्देश दिया कि नेटवर्क, सर्वर एवं पोर्टल की समस्या को दूर कर अधिक से अधिक रजिस्ट्री के केसों का निस्तारण करते हुए राजस्व में वृद्धि सुनिश्चित कराई जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि गत वर्ष की तुलना में राजस्व वसूली में वृद्धि की जाय। वाहनों को सीज एवं निरीक्षण कर राजस्व में वृद्धि करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि जनरेट किए गए बिलों के सापेक्ष विद्युत वसूली कर राजस्व में वृद्धि कराया जाय।
जिलाधिकारी ने वन विभाग को निर्देश दिया कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पौधों की बिक्री बढ़ाकर राजस्व वसूली में वृद्धि सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि आरा मशीनों का निरीक्षण कर राजस्व वसूली में वृद्धि करें। कोई भी ईंट भट्टा बिना रॉयल्टी जमा किए किसी भी दशा में संचालित न हो। जितने ईंट भट्टे संचालित हो गए हैं, सभी की रायल्टी वसूली कर राजस्व वृद्धि सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी ने बिना सूचना, छुट्टी के मंडी सचिव के अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार