लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के तरफकाजी में स्थित नेशनल पैथोलॉजी का ताला तोड़कर अज्ञात चोर सीबीसी सेल काउन्टर मशीन, बायो केमिस्ट्री मशीन, माइक्रो स्कोप, लैब केमिकल, बैटरी, इंवर्टर तथा 10 हजार रूपया नकद चुरा ले गए।
पीड़ित पीड़ित सुभाष चन्द्र यादव पुत्र चंद्रबली निवासी बहादुरपुर ने बताया कि वह अपनी बीमार मां के इलाज के लिए जौनपुर गया हुआ था। पैथोलॉजी खोलने रविवार को सवेरे जब वहां पहुंचा तो उसे चोरी होने की जानकारी हुई। वह पैथोलॉजी पर पहुंच कर देखा कि पैथोलॉजी का ताला और कुंडा टूटा हुआ है। जब वह शटर उठा कर अंदर गया तो देखा कि उनकी पैथोलॉजी में रखी उपरोक्त मशीन आदि चोरी हो गयी है। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे में लगाया गया तार भी काट दिया है। आनन फानन में डायल 112 पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। पीड़ित सुभाष चन्द्र यादव पुत्र चंद्रबली निवासी बहादुरपुर ने कोतवाली देवगांव में तहरीर दी है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद