फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। खोरासन रोड रेलवे क्रासिंग के बगल में बने कैफी आज़मी वन विहार की दुर्दशा को लेकर भारत रक्षा दल के लोगों ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।
भारत रक्षा दल के तहसील अध्यक्ष लल्लन शुक्ला के नेतृत्व में फूलपुर स्थित खोरासन रोड रेलवे क्रासिंग के बगल में बने कैफी आज़मी बन बिहार की दुर्दशा को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन देकर वन विहार के रखरखाव की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग किया। तहसील अध्यक्ष लल्लन शुक्ला ने बताया कि पूर्व सांसद एवं फ़िल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी ने 2003 में 2 लाख 36 हजार की लागत से रेलवे स्टेशन के बगल वन विहार का निर्माण कराया था जिसमें झूले पुस्तकालय आदि की व्यवस्था की गई थी। वर्तमान में उसकी हालत दयनीय हो गयी है। पार्क में झाड़ी आदि उग आई है। इसका जिम्मेदार न तो नगर पंचायत हो रहा है और न ही प्रशासन के लोग इसकी देखभाल कर रहे हैं। भारत रक्षा दल के लोगों ने तत्काल बन बिहार का पुनरोद्धार करते हुए देखभाल की व्यवस्था करने की मांग किया। इस अवसर पर मंडल सचिव जलालुद्दीन, तूफानी यादव, चन्द्रेश, जितेंद्र मिश्रा, सन्तोष गौड़, सुभाष आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय