अचेतावस्था में युवक को सीएचसी में कराया गया एडमिट, ट्रॉमा सेंटर रेफर
जौनपुर। जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पसेवा छावनी में टावर के पास सोमवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे दो दर्जन बदमाशों ने युवक को गोली मार दी। अचेतावस्था में घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया।
जल्द गिरफ्त में होंगे बदमाश : पुलिस
प्रदीप मिश्रा (42) निवासी ग्राम थौर थाना जलालपुर अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था। तभी पसेवा गांव में छावनी टावर के पास 10-15 बदमाशों ने घेर कर ब्रेसलेट और सिकड़ी छीन गोली मार दी। गोली प्रदीप के बाएं बाजू को पार करते हुए सीने में लगी। सूचना पर पहुंचे सीओ गौरव शर्मा और प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने घायल को उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। इस बारे में कोतवाल संजय वर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में पैसे के लेनदेन का मामला प्रकाश में आया है। जांच की जा रही है। अपराधियों का हौसला बुलंद है। लेकिन पुलिस इन पर लगाम लगाने के लिए काम कर रही है।