फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्वच्छ भारत मिशन योजना व नारी सशक्तिकरण नारी स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से सरकार लाखों खर्च कर रही है। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत पर पंचायत लायब्रेरी के लिए स्वच्छता की गाथाएं पेड़ पौधे और जीव जंतु, ग्रामीण विकास का आधार आत्म निर्भर पंचायतें, ग्रामीण पर्यावरण, स्कूल में स्वच्छता शिक्षा, स्वच्छ भारत मिशन, सांसद आदर्श ग्राम योजना, गृह वाटिका जैसी किताबों की ब्यवस्था की गई थी। सरकार की मंशा थी कि गांव के ग्रामीण पंचायत भवनों पर बनी लायब्रेरी में इन किताबों का अध्ययन कर जागरूक होंगे। परन्तु दर्जनों किताबंे विभिन्न लेखकों द्वारा लिखी गयी आज छः माह से पंचायत कार्यालय में बंद बंडल सहित खुली रखी पड़ी हैं। ग्रामीणों के ज्ञान की किताबें धूल चाट रही हैं।
फूलपुर ब्लाक के 89 ग्राम पंचायतों के लिए आई 89 बंडल किताबों में 31 बंडल किताबें आज तक लाइब्रेरी तक नहीं पहुंच सकीं। इस संबंध सहायक विकास अधिकारी पंचायत राधेश्याम यादव ने बताया कि मैं स्थायी रूप से मार्टिनगंज ब्लाक पर नियुक्त हूं। फूलपुर ब्लाक का प्रभार है, सप्ताह में तीन दिन फुलपुर ब्लाक पर रहता हूं। इन किताबांे की जानकारी मुझे नहीं थी। अगर पंचायत कार्यालय में हैं तो आज ही समस्त सचिव को निर्देशित करुंगा कि किताबें पंचायत भवन पर रखी जायं।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय