नहीं जले अलाव, अधिकारियों का दावा हवा-हवाई

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी फूलपुर तहसील क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था कागजों तक सीमित होकर रह गयी है। जिसके चलते चौक चौराहों पर राहगीर अलाव के लिए भटकते नजर आए। लोग कूड़ा जलाकर तापने को मजबूर हुए।
फूलपुर कस्बा, तहसील मुख्यालय, रेलवे स्टेशन, ब्लाक मुख्यालय, अंबारी, पल्थी, भेड़िया, गोधना, मैगना, खांजहापुर, बिलारमऊ सहित किसी भी बाजार में अलाव जलता नहीं दिख रहा है। कहीं कहीं लोग खुद की व्यवस्था के अलाव के पास बैठे नजर आए। जहां कहीं धुंआ दिखाई दिया लोग ठंड से बचने के लिए उसी तरफ चल पड़े। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस मौसम में अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा है। उधर अधिकारी लगातार अलाव जलाने का दावा कर रहे हैं। उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने बताया कि फूलपुर और माहुल नगर क्षेत्र में तहसील प्रशासन द्वारा 7 चिन्हित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है। वहीं 12 जगह लेखपाल द्वारा क्षेत्रों के चिन्हित स्थानों पर अलाव शाम को जलाए जा रहे हैं। नगर क्षेत्र में स्थापित रैन वसेरा का प्रयोग करने की सलाह उपजिलाधिकारी ने दिया है। उन्होंने कहा कि रात्रि में बहुत जरूरी होने पर ही निकलें। गरीब एवं बेघर लोगों को रैन वसेरा तक जरूर पहुंचाये जिससे लोगों को ठंडक से बचाया जा सके।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *