रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कडाके की ठंड में अलाव ही लोगो का सहारा बन रहा है। ठंड से आम जनमानस के साथ पशु पक्षी सभी बेहाल हैं। प्रशासन द्वारा जलाये जा रहे अलाव नाकाफी है। वही कुछ ही स्थानो पर अभी तक अलाव जले हैं। ग्राम पंचायतों मे सब कुछ कागजों पर ही चल रहा है। क्षेत्र के ऊजीगोदाम बाजार में मंगलवार को अलाव के सहारे राहगीर दुकानदार पड़े रहे। कमलेश यादव, विनोद कुमार, सोनू आदि ने कहा कि बाजार में कुछ अलाव दिख रहे हैं लेकिन गावों में नदारत हैं। कस्बे में मंगलवार को ग्राम पंचायत द्वारा आठ स्थानो पर अलाव जलाकर लोगो को राहत दी गयी। प्रधान प्रतिनिधि संतोष साहू ने क्षेत्र के निजामाबाद रोड पर दो स्थानो. बैंक, हनुमान गढी समेत आठ स्थानो पर अलाव जलाए। अलाव जलने से कडाके की ठंड में राहगीरों को राहत मिली।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा