अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र में संचालित हो रहे जय गुरुदेव हड्डी अस्पताल को पीड़ित वीरेंद्र मौर्य द्वारा बार-बार मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा आइजीआरएस पर शिकायत करने के बाद मंगलवार को पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया। जबकि इसके पूर्व में भी पीड़ित की शिकायत पर अस्पताल को सील किया गया था लेकिन पीड़ित के बार-बार शिकायत के बाद एक बार फिर डा.आलेंद्र कुमार उप मुख्यचिकित्सा अधिकारी एवं अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया डा.शिवाजी सिंह की संयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त अस्पताल का निरीक्षण किया गया। अस्पताल का पंजीकरण नहीं था, अस्पताल पर कोई ऑर्थाेपेडिक्स डाक्टर उपस्थित नहीं था, मेडिकल हाल का पंजीकरण नहीं था। अग्निशमन यंत्र का पंजीकरण नहीं था, बीएमडब्ल्यू (बायोमेडिकल बेस्ट मैनेजमेंट) का पंजीकरण नहीं था। तत्पश्चात मंगलवार को पुनः जय गुरुदेव हड्डी अस्पताल को कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल अभिषेक की उपस्थिति में सील कर दिया गया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद