पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के श्रीनगर (सियरहा) स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के अंडरपास के समीप बरातियों से भरी बोलेरो गुरुवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से पलट गई। सुखद यह कि बोलेरो में सवार सभी बराती बाल-बाल बच गए। बोलेरो कौड़िया से बरात लेकर लाटघाट जा रही थी। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन से ज्यों ही गाड़ी श्रीनगर सियरहां पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे अंडरपास के समीप पहुंची तभी बिलरियागंज की तरफ से जा रहे किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे बोलेरो पलट गई और उसका चारों टायर ऊपर हो गया है। मौके पर उपस्थित लोगों ने बरातियों को किसी तरह से बाहर निकाला। गाड़ी में सवार बरातियों को विशेष चोट नहीं लगी थी और वे दूसरी गाड़ी से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। मौके पर पहुंची बिलरियागंज पुलिस ने गाड़ी को मौके पर मौजूद लोगों से सीधा कराया। समाचार लिखे जाने तक थाने पर कोई तहरीर नहीं दी गई थी। गाड़ी वीरेंद्र यादव पुत्र बहाऊ राम यादव निवासी ग्राम कर्महां, थाना महाराजगंज की थी।
रिपोर्ट-बबलू राय