लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंभीरपुर थाना अंतर्गत पुलिस चौकी गोसाई की बाजार के शारदा सहायक खंड 23 ठेकमा रजवाहा में ग्रामसभा रसूलपुर के पास शनिवार को पुलिस ने एक अधेड़ की लाश बरामद की है।
ग्राम वासियों को शारदा सहायक खंड 23 में बहती हुई लाश दिखाई देने पर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी पर दी गई। सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष गंभीरपुर तथा चौकी प्रभारी गोसाई की बजार मौके पर पहुंच गए और शारदा सहायक खंड 23 नहर में बहती हुई लाश को बाहर निकलवाया गया। मृतक सफेद बनियान और हरे रंग की डोरीदार बड़ी चड्डी पहने हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 55 वर्ष के करीब लग रही है। यह शव ठेकमा की ओर से नहर में बहता हुआ आया बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा शिनाख्त का प्रयास तो किया गया लेकिन शव की शिनाख्त न हो पाने के कारण लाश को मोर्चरी हाउस भेज दिया गया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद