पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत करखियां रुस्तम सराय गांव में 3 दिनों से लापता व्यक्ति का कुएं में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
रौनापार थाना क्षेत्र के करखियां रुस्तम सराय गांव निवासी राजेश सिंह बीते 3 दिन पहले घर से लापता हो गया था जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन किया परंतु उसका कोई पता नहीं चल रहा था। बुधवार को उसके घर के सामने स्थित कुएं में उतराया राजेश सिंह का शव मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। वहीं मृतक के भाई का कहना है कि मेरा भाई शराब पीने का आदी था लगता है उस रात को शराब पीकर आया और कुएं में गिर गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
रिपोर्ट-बबलू राय