सहतवार थाना क्षेत्र के 63 बन्धे के पास हुआ हादसा
सहतवार-बलिया (सृष्टि मीडिया)। सहतवार थाना क्षेत्र के 63 बन्धे के पास रविवार की देर शाम सरजू (घाघरा) नदी में नाव पलट गई। नाव में सवार 11 लोग सुरक्षित बच गये लेकिन 12 वर्ष की बालिका का अभी तक कोई पता नहीं है। सूचना पर पहुंची सहतवार पुलिस ने गोताखोर के माध्यम से लड़की को खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी है। घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
मचा हो-हल्ला
बतादें, बताया जा रहा है कि रविवार को नदी के उस पार महादनपुर गांव के तरफ के लोग गेहूं काटने गए थे। देर शाम को करीब 8 बजे करीब उधर से लौट रहे थे। 63 बंधे के पास डेंगी अचानक असंतुलित होकर पलट गई। वहां के लोगों का कहना है कि डेंगी में खुल 12 लोग सवार थे। 11 लोग तो किसी तरह से बच गए लेकिन महादनपुर निवासी श्रीभगवान यादव की लड़की छोटी (12 वर्ष) नदी में डूब गयी। वह गांव के एक स्कूल में पांचवीं क्लास में पढ़ती थी।