बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के नव चयनित मण्डल अध्यक्ष दीपक मिश्र के स्वागत समारोह का आयोजन बृहस्पतिवार को प्राचीन राम जानकी मन्दिर भैसहाँ के प्रांगण में किया गया।
दीपक मिश्र के मण्डल अध्यक्ष बनने के उपलक्ष्य में नववर्ष में मन्दिर प्रांगण में रामायण पाठ का भी आयोजन किया गया। जिसके भण्डारे में लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मण्डल अध्य्क्ष दीपक मिश्र ने कहा की पार्टी के लोगो ने जिस भरोसे से हमे यह जिम्मेदारी दी है उसको पूरी ईमानदारी और निष्ठापूर्वक पूरा करूँगा। इस अवसर पर शशिकांत मिश्र, संजीव मिश्र, दुर्गा प्रसाद मिश्र, अजय तिवारी, तारकेश्वर मिश्र, अनिल मिश्र, कृष्णा तिवारी, सन्दीप जायसवाल, शेर बहादुर मिश्र, डिम्पल शर्मा, छोटू जायसवाल, बालेन्द्र गोंड, सन्तोष सिंह, रुदल राजभर आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र