ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल ने कबड्डी प्रतियोगिता में मारी बाजी

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल, ने एक बार फिर खेल के मैदान में अपनी उत्कृष्टता का प्रमाण देते हुए इंटर स्कूल कबड्डी चैंपियनशिप 2025 का खिताब अपने नाम किया। विद्यालय परिसर में आयोजित इस प्रतिष्ठित एकदिवसीय प्रतियोगिता में जिले के कुल 9 विद्यालयों की 14 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल और पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज के बीच हुआ, जिसमें ब्लू बेल्स की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में डीपीएस कॉलेज अहरौला की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रबंधक जितेंद्र सिंह गुड्डू ने बताया कि यह प्रतियोगिता क्षेत्रीय प्रतिभाओं को मंच देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल छात्रों की खेल क्षमता को उभारते हैं, बल्कि आपसी सौहार्द्र और विद्यालयों के बीच बेहतर तालमेल भी स्थापित करते हैं। विजेता टीम को गोल्ड मेडल और इंटर स्कूल कबड्डी ट्रॉफी, उपविजेता को सिल्वर मेडल तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को कांस्य पदक प्रदान किया गया। हर्षित सिंह ने कहा कि गांवों और किसान परिवारों में छिपी प्रतिभा को ऐसे मंचों के माध्यम से निखरने का अवसर मिलता है। भविष्य में यही बच्चे जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे। दिनेश सिंह ने कहा कि हम भी एक खिलाड़ी रहे और बच्चों के बीच कभी-कभी खेलने का अवसर मिलता है तो बच्चे हमें देखकर और अच्छा खेलते हैं। कबड्डी खेल में सभी बच्चों ने अच्छा प्रतिभा किया मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
इस अवसर पर रवि प्रताप सिंह, दिनेश सिंह तथा प्रधानाचार्य बलवंत सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *