लव मैरिज की रंजिश में खूनी संघर्ष

शेयर करे

अंजान शहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर थाना क्षेत्र के हरैया गांव में लव मैरिज के चलते पुरानी रंजिश में विवाद ने खूनी रूप ले लिया। गांव के ही लोगों ने एक महिला व उसके पति और भाई पर लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में महिला के भाई अजय कुमार की मौत हो गई, जबकि दंपति गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को मंडलीय/जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं, पुलिस आरोपियों की तलाश जुटी है।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरैया गांव निवासिनी मंजू देवी की उसी गांव के ही संदीप से प्रेम विवाह सितंबर 2011 में हुआ था। मंजू देवी के मायके में पट्टीदार लोग विवाह के बाद से रंजिश रखते थे। जिसमें शैलेश और उसके परिजन आयेदिन उन्हें और उनके परिवार को परेशान करते थे। दो दिन पूर्व किसी अन्य बात को लेकर हुए विवाद के बाद शैलेश और उसके परिवार ने मंजू के भाई अजय की पत्नी, बच्चों, सास निर्मला देवी और जेठ राजू के साथ मारपीट की। शिकायत लेकर थाने पहुंचे परिवार का आरोप है कि जीयनपुर प्रभारी ने कथित तौर पर गालियां देकर भगा दिया और अजय पर शांतिभंग की कार्रवाई कर दी। दूसरे दिन जमानत पर छूटने के बाद अजय घर लौटा। आरोप है कि उसी शाम को शैलेश, करण और देवाशीष ने लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें अजय की मौत हो गई।
मृतक के परिजन मंजू और उनके छोटे भाई राजू ने जीयनपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया कि थाने में शिकायत न सुनने और उल्टा अजय पर कार्रवाई करने से आरोपियों के हौसले बुलंद हुए हैं। बताया गया कि अजय बिहार में नौकरी करता था और परिवार के साथ मारपीट की घटना के बाद गांव आया था।
इस मामले में एसपी ग्रामीण ने बताया कि थाना मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, जिसमें 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। आगे जो भी तथ्य प्रकाश में आयेंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस पर लगे आरोप को लेकर कहा की इसकी जांच कराकर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *