पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सिधारी थाना अंतर्गत चौबाना मोहल्ले में शनिवार को दिन के लगभग तीन बजे पड़ोसियों के बीच जमीनी विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस दौरान कैंची से हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। एक पक्ष जमीन की सफाई कर रहे दूसरे पक्ष से वाद विवाद करने लगा। बात इस कदर बढ़ी कि दूसरे पक्ष ने दीपू चौधरी 32 वर्ष पुत्र फकीर चौधरी पर कैंची से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे दीपू चौधरी मौके पर लहूलुहान होकर गिर गया। मारपीट के दौरान दीपू पक्ष के बीच-बचाव करने आए छोटेलाल उम्र लगभग 45 वर्ष, अंशु उम्र लगभग 21 वर्ष और विकास उम्र लगभग 18 वर्ष को भी गंभीर चोटे आई हैं, जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। परिजनों द्वारा घायल को लाइफ लाइन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर सिधारी थाने की फोर्स एवं सीओ सिटी गौरव शर्मा पहुंचकर डाग स्क्वायड टीम के साथ जांच पड़ताल में जुट गए। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। मृतक दो भाई थे, जिसमें एक भाई की पहले मौत हो चुकी है। मृतक के एक पुत्र और एक पुत्री हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
रिपोर्ट-बबलू राय