अतरौलिया नगर पंचायत में ‘रक्त क्रांति’ का शुभारंभ

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रक्तदान को जनांदोलन बनाने के संकल्प के साथ, नगर पंचायत में यूनियन बैंक के समीप ‘रक्त क्रांति’ महाअभियान का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन अवसर पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर मानवीयता का संदेश दिया।
यह महाअभियान इंटीग्रेटेड फेडरेशन ऑफ सोशल एक्टिविस्ट्स एंड डाक्टर्स द्वारा शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य समाज सेवियों और चिकित्सकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर जमीनी स्तर पर प्रभावी कार्य करना है। दया कसौधन की ओर से रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गई। दो दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान कर अभियान को गति दी। शिविर में जिला चिकित्सालय अम्बेडकर नगर एवं जिला चिकित्सालय आज़मगढ़ की ब्लड बैंक टीमों ने सहभागिता निभाई। सहयोग में बृजेश जयसवाल, विकास यादव, सूरज गुप्ता, मनोज सहित कई लोग लगे रहे।
‘रक्त क्रांति’ का आयोजन 13 अगस्त से 17 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के सभी 75 ज़िलों में किया जाएगा। इस अभियान का लक्ष्य वर्ष 2030 तक उत्तर प्रदेश और वर्ष 2037 तक पूरे भारत को 100 प्रतिशत स्वैच्छिक रक्तदाता राज्य और राष्ट्र बनाना है। वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान न केवल जीवन बचाने का सबसे सरल और मानवीय कार्य है, बल्कि यह सामाजिक एकता और जागरूकता का प्रतीक भी है। प्रतिभागियों को रक्तदाता कार्ड भी वितरित किए गए, जो आपात स्थिति में जरूरतमंदों के लिए सहायक होंगे। अध्यक्षता मनीष सोनी, जिलाध्यक्ष संकल्प मानव सेवा संस्था ने की।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *