रक्तदाताओं को किया गया सम्मानित

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को देवगांव के आल पर्सन ऑफ नेशनल एसोसिएशन या अपना ट्रस्ट को मण्डलीय जिला चिकित्सालय रक्तकोष आज़मगढ़ द्वारा लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए सम्मानित किया गया। अपना ट्रस्ट द्वारा 4 वर्षों में अब तक 294 लोगों से रक्तदान कराया जा चुका है और अधिकांश रक्त जरूरतमंदों को वितरित किए जा चुके हैं।
अपना ट्रस्ट देवगांव को सम्मान स्वरूप प्रमुख अधीक्षक डॉ.रीता दुबे द्वारा संस्था के मनीष यादव को प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी प्रदान कर संस्था को सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्ति के पश्चात अपना ट्रस्ट के प्रबन्धक इरफान अहमद ने मण्डलीय चिकित्सालय रक्तकोष आज़मगढ़ का विगत चार वर्षों से लगातार सहयोग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। अपना ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सभी रक्तदाताओं को बधाई दी तथा क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आपके साहसिक प्रयास से ही क्षेत्र की संस्था को सम्मान प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा रक्तदान महादान है आपके एक यूनिट रक्तदान करने से चार लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है। इसलिए इससे बड़ा दान हो ही नहीं सकता।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *