पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मंडलीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रविवार को स्व. बालकिशुन विश्वकर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 25 यूनिट रक्त दान किया गया, जो जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवन रक्षक साबित होगा।
शिविर में विकास विश्वकर्मा और उनकी टीम के साथ-साथ ब्लड बैंक के कर्मचारी भी सक्रिय रूप से मौजूद रहे। विकास विश्वकर्मा ने इस कहा कि यह रक्तदान शिविर हमारे पिताजी की स्मृति को समर्पित है। उनका जीवन हमेशा दूसरों की मदद के लिए प्रेरित करता है। हम इस तरह के आयोजनों को आगे भी जारी रखेंगे। ब्लड बैंक के सुभाष पांडेय ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। इस शिविर ने न केवल रक्त की उपलब्धता बढ़ाई, बल्कि समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रिपोर्ट-बबलू राय