बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ऑल इण्डिया रूरल एजुकेशनल फेडरेशन एवं रामसमुझ गैस एजेंसी के संयुक्त तत्वावधान में जीवन रक्षक मुहिम के अंतर्गत 26वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार को बिलरियागंज बाजार में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एव जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि विंग कमांडर – कुमार राजीव रंजन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को रक्तदान के प्रति जागरुक करना एवं असहाय थैलीसीमिया के मरीज, लाचार, बेबस और अति आकस्मिक मरीज को निःशुल्क रक्त मुहैया कराना होता है। वही संस्था द्वारा पिछले कई वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। शिविर में संजय, चन्द्रजीत, प्रमोद राजभर, चंद्रभान यादव, रामदुलारे राजभर, अमरनाथ, अजय, दीपक, अंगद, शैलेन्द्र, ऋषिकेश, विपिन, आकाश, देवेन्द्र, विकास, प्रमोद, पवन, आकाश यादव, जितेन्द्र एवं स्थानीय आयोजक प्रमोद कुमार यादव, दो बालिकाए तान्या एवं दीक्षा ने भी अपने अदम्य साहस और बहादुरी का परिचय देते हुए रक्तदान कर सभी लोगों को मानवता का संदेश दिया। जिला ब्लड बैंक टीम एवं संस्था के पदाधिकारी प्रेमाशिष भारद्वाज, अमरदेव, विजय प्रताप, राम अचल, उमेश, रामवचन, नगीना प्रसाद, सदाबृज सहित कुल 200 स्थानीय लोग मौजूद रहे स कार्यक्रम के अंत में ऐरिफ़ ट्रस्ट द्वारा सभी रक्तदानियों को रक्तवीर सम्मान से सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र