फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिस कार्यालय से गावांे के विकास की नींव रखी जाती है उसी कार्यालय प्रांगण में पानी सहित शौचालय आदि की ब्यवस्था नही है। ब्लाक परिसर में दो इंडिया मार्का हैण्ड पम्प लगा है एक से पानी नहीं निकलता तो दूसरा रिबोर कराकर समर सेवल लगा दिया गया है जो खण्ड बिकास अधिकारी के आवास की टंकी भरता है और आरओ प्लांट को पानी सप्लाई करता है। कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी गर्मी में अपनी प्यास बुझा सकते है पर एक बाल्टी पानी या शौच के लिए पानी चाहे तो मिलना मुश्किल होगा। यह कार्य कर्मचारी आवासीय परिसर में जाकर अपना कार्य कर लेते है परंतु पन्द्रह से बीस किलोमीटर दूर से आने वाले ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ती है। इस भीषण गर्मी के मौसम में भी ब्लाक के अधिकारियों का ध्यान इस समस्या की तरफ आकृष्ट नहीं हो सका।
कार्यालय और बीडीओ आवास के बीच इंडिया मार्का हैण्ड पम्प लगा है पर समर सेवल का पानी टंकी भर देता है। पर बाल्टी में पानी नहीं आ सकता क्योंकि मुंह में लकड़ी का टुकड़ा लगाकर जाम कर दिया गया है। ऐसे में शौच के लिए पानी की समस्या हो रही है। ब्लाक परिसर में न तो स्वच्छ भारत मिशन का अनुपालन हो रहा न ही जल जीवन मिशन का अनुपालन हो रहा है। इस संबंध में खण्ड बिकास अधिकारी बाबूराम पाल ने बताया कि उद्पुर ग्राम पंचायत के सचिव और प्रधान को इंडिया मार्का हैण्ड पम्प मरमम्त का निर्देश दिया गया है। साथ ही शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। जल्द ही ब्लाक मुख्यालय आने वाले क्षेत्र वासियों की समस्या का निस्तारण किया जाएगा।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय