आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शिक्षा क्षेत्र ठेकमा के प्राथमिक विद्यालय बरवां में खंड शिक्षा अधिकारी संतोष तिवारी ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के रसोईयां को कंबल वितरण कर सम्मानित किया। डायट मेंटर विनय शंकर आनंद व एसआरजी जयशंकर सिंह द्वारा विद्यालय के पठन-पाठन में निपुण छात्र छात्राओं को टिफिन व अन्य पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं साथ में एआरपी शैलेंद्र कुमार उपाध्याय द्वारा विद्यालय के स्टॉफ के साथ निपुण लक्ष्य, निपुण तालिका, दीक्षा प्रशिक्षण, रीड अलांग, ट्रैकर, शिक्षक डायरी व पाठ योजना आदि बिंदुओं पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर जावेद अहमद, प्रधानाध्यापक गोपाल यादव, इंद्रेश यादव, सतीश राय, सूरज राय, नंदकिशोर, अश्वनी कुमार सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार, अनिल विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।