खण्ड विकास अधिकारी ने सुनी नारी संघ की समस्याएं

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तिकरण परियोजना के अन्तर्गत अतरौलिया ब्लाक के 11 ग्राम पंचायतों की महिलाओं के साथ ब्लाक पैरवी दल, नारी संघ अगुआ का ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के साथ इंटरफेस बैठक ब्लाक सभागार अतरौलिया में किया गया। मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह ने उनकी समस्याएं सुनी।
खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह ने कहा कि आपकी आवास की समस्या है तो उसका पोर्टल अभी बंद चल रहा है एक से दो माह बाद जब भी पोर्टल खुलता है तो हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपका उस सूची में नाम हो। अगर पात्रता सही है तो आप सभी का नाम उस सूची में जरूर होगा। आपके प्रार्थना पत्र को अपने पास रखकर उसकी सूची बनवा लेते हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जो महिला 18 से 45 वर्ष के अंदर विधवा, कोल समुदाय, मुसहर समुदाय अथवा दिव्यांग हो तो उनकी तुरंत पैरवी की जायेगी। जिनका वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन है और नहीं आ रही है ज्यादातर उसमें होता है लोग कई बार आवेदन करवा लेते है जिसकी वजह से उनकी पासबुक व उनके नाम लाक हो जाते है जिसकी वजह से पेंशन नहीं आती। आप आप लोग किसी भी पेंशन के लिए बार बार आनलाइन आवेदन न करवाएं। नाली खड़ंजा में ज्यादा बजट खर्च आता है, उसके लिए इंतजार करना होगा। इस दौरान नारी संघ अगुआ/पैरवी दल के सदस्यों द्वारा 25 आवास, 4 जल निकासी व खड़ंजा का सामूहिक रूप से, 2 कुएं के ढक्कन, 2 वृद्धा पेंशन, एक दिव्यांग पेंशन, एक मनरेगा मजदूरी, एक आवास मजदूरी बकाया, एक सार्वजनिक शौचालय की देखरेख तथा एक पोखरी की सफाई व जल निकासी हेतु खण्ड विकास अधिकारी को कुल 40 प्रार्थना पत्र दिया गया। उन्होंने विचार करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर संस्था सचिव राजदेव चतुर्वेदी, जान्हवी दत्त, ज्योति, सविता, सुधा, सौरभ आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *