रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ऊजीगोदाम गांव में वनवासी बस्ती में आग लगने से बच्चे की हुई मौत के बाद जहां पीड़ित सदमे में हैं वहीं मदद का सिलसिला जारी है। खंड विकास अधिकारी ने गुरुवार को आर्थिक मदद दी।
ऊजीगोदाम गांव वनवासी वस्ती मंे सोमवार को दिन में कूस में लगी आग से वनवासियों की झोपड़ी जल गयी थी। सभी सामान के साथ तीन वर्षीय बच्चे की झुलस कर मौत हो गयी थी। घटना के बाद से पीड़ित खुले आसमान के नीचे आ गये। ग्राम प्रधान ने पास में ही खाली पड़े मकान में रहने की तत्कालिक व्यवस्था कराई। पहले ही दिन कोटेदारों ने राशन मुहैया कराया था। बुधवार को देर शाम तीन वर्षीय अभिषेक के शव को कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया था। सगे संबंधियों के सांत्वना के बीच मदद का भी सिलसिला जारी है। गुरुवार को खंड विकास अधिकारी अराधना त्रिपाठी ने गांव मंे पीड़ित परिवार से मिल आर्थिक मदद मुहैया कराई। वनवासियों से समस्याओं के बाबत पूछा और निराकरण का आश्वासन दिया। प्रधान रविन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि जनसहयोग से रहने के लिए नये टीनसेड आदि की व्यवस्था कर दी जा रही है। बैंक खाते भी सरकारी मदद के लिए खुलवा दिये गये हैं। आवास पट्टा होने के साथ ही ये निवासी हो जायेंगे और आवास सुविधा मिल जायेगा। इस दौरान एडीओ राजनाथ तिवारी, विनोद यादव, खुशबू सिंह, पंचरतन सिंह, अनिल मौर्य आदि ब्लाककर्मी मौजूद थे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा