लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लालगंज उद्धव सिंह उर्फ सोनू सिंह ने सिधौना ग्राम निवासी अजय राम के घर जाकर उनको और उनके पूरे परिवार को सांत्वना दी।
मेहनाजपुर थाना के सिधौना ग्राम निवासी अजय राम का घर एवं आजीवन की कमाई हुई संपत्ति 24 अप्रैल को आग में जलकर राख हो गयी। जो भी इस दृश्य को देखा तो लोगों ने उनके और उनके परिवार के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए पूरे पीड़ित परिवार का कुछ न कुछ सहायता की। अजय राम की पुत्री का विवाह भी आगामी 30 मई को है। आज लालगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उद्धव सिंह उर्फ सोनू सिंह ने मौके पर पीड़ित परिवार के आवास पर जाकर व्यक्तिगत आर्थिक सहयोग किया एवं मौके पर ही लालगंज खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह, लेखपाल, सेक्रेटरी, प्रधान को फोन करके कैटल शेड बनवाने का आदेश दिया।
अग्निकांड के दिन से ही समाजसेवी वैभव सिंह हैप्पी पीड़ित परिवार को कई प्रकार से सहायता देने का कार्य कर रहे हैं। उक्त अवसर पर गगन सिंह, राम प्रसाद मिश्रा, अनुज सिंह ग्राम प्रधान शेखपुर बछौली, पत्रकार मुहम्मद आरिफ, बबलू सिंह, डॉ.रुस्तम अंसारी, श्याम विश्वकर्मा, शाहबाज अंसारी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद