संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खन्ड मिर्जापुर ब्लाक परिसर में बुधवार को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बलवंत यादव की अध्यक्षता में किसानों को बुवाई के लिए बीज वितरित किया गया। कृषि विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा उपस्थित किसानो को कृषि से सबंधित अनेकों उपाय बताए गये।
खण्ड तकनीकी प्रबंधक डा.अनिल कुमार उपाध्याय ने कहा कि ज्वार, बाजरा, मक्का, जौ, सांवा आदि की खेती करनी चाहिए। उसे हम लोगो ने छोड़ दिया है जिसकी वजह से आज हम सभी लोग बीमारियों से जूझ रहे हैं। बाजारांे में बिक रही सब्जियों को इंजेक्शन दिया जा रहा है और अगर उसे घर में दो दिन फ्रीज में रख दिया जाए तो वो खराब हो जाती हैं। इसलिए जिस फसल से ज्यादा ताकत मिले उसकी खेती करनी चाहिए। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बलवंत यादव ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है। यहां कृषि के वैज्ञानिकों से दूसरे देश के वैज्ञानिक सलाह लेते हैं। ऐसे में आप लोग समय-समय पर कृषि विभाग के अधिकारियों से सलाह लेते रहें और सरकार की दी हुई योजनाओं का लाभ लेते रहंे। कृषि सहायक विकास अधिकारी संत प्रकाश यादव व बलवंत यादव द्वारा मिनी किट बीज वितरण किया गया जिसमें 60 किसानों को रागी, ज्वार, 15 किसानों को ज्वार, 21 को सांवा, दलहन, तीन किसानों को मूंग उर्द, एक किसान को तिल आदि का बीज दिया गया। इस अवसर पर किसान राजाराम, राकेश पाठक, मनोज यादव, लालसा यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव