ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि व समाजसेवी ने किया पत्रकारों को सम्मानित

शेयर करे

अंजान शहीद आजमगढ़ (सृृृष्टिमीडिया)। जीयनपुर नगर पंचायत में पत्रकारिता दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि व वरिष्ठ जनों ने अपने-अपने विचार रखे, साथ ही सगड़ी के समस्त पत्रकारों को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
नगर पंचायत जीयनपुर में वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी ज्ञानेंद्र मिश्रा के आवास पर पत्रकारिता दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अजमतगढ़ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मनीष कुमार मिश्रा ने सभी पत्रकारों को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता करना कितना जोखिम भरा काम है, यह मैं अच्छे से समझ सकता हूं। लेकिन हमारी सरकार पत्रकारों के हितों की सुरक्षा के लिए लगातार प्रयत्नशील है और कार्य भी कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आप लोग सगड़ी क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे हैं वह वाकई में काबिले तारीफ है।
ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा कि आज के दौर में निष्पक्ष पत्रकारिता ही हमारी पहचान है। बिना किसी भेदभाव के खबर को कवरेज करना चाहिए।
इस अवसर पर शरदचंद मिश्रा, तेज प्रताप श्रीवास्तव, वीर सिंह, जितेंद्र यादव, फहद खान, आदर्श श्रीवास्तव, आंनद गौंड़, इंद्रेश राणा, नीतीश जायसवाल, जीत बहादुर लाल श्रीवास्तव, मनोज चतुर्वेदी, इरसाद अहमद, विपिन राय, वहाब अहमद आदि मौजूद रहे। संचालन प्रदीप तिवारी ने किया।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *