फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर ब्लाक परिसर में पौधरोपण किया। इस दौरान उन्होंने इसके महत्व पर चर्चा किया।
फूलपुर ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने पौधरोपण के बाद क्षेत्र पंचायत सभागार में संगोष्ठी में भाग लिया। उपस्थित लोगों से पौधरोपण के बारे में विस्तार से चर्चा किया। कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधरोपण करना जरूरी है। हर व्यक्ति को अपने आसपास कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। पेड़ पौधों की कमी से पर्यावरण दिन प्रति दिन प्रदूषित होता जा रहा है जिसका असर सबको साफ दिखाई दे रहा है। उन्होंने उपस्थित लोगों से जागरूकता चलाने के साथ ही खुद पौधरोपण करने का आह्वान किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी विमला चौधरी, एडीओ समाज कल्याण गौरव यादव, रोहित कुमार, सौरभ यादव, राजकुमार लेखाकार मृगांग यादव, प्रमुख प्रतिनिधि बृजेश कुमार, सन्देश, रामजीत, अखिलेश, सुबास यादव, आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय