फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने बीडीओ इशरत रोमेल के साथ सदरपुर बरौली स्थित गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया। तत्पश्चात पौध रोपड़ कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
निरीक्षण के दौरान ब्लाक प्रमुख ने गौशाला परिसर की साफ-सफाई, भूसा व चुनी की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने स्वयं गौमाता का माल्यार्पण कर केला, गुड़ आदि खिलाया। ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया कि गौशाला की स्वच्छता और गौवंश की सेवा में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
इसी क्रम में ब्लाक मुख्यालय फूलपुर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने ब्लाक परिसर में फलदार और छायादार पौधे का पौध रोपण किया तथा कर्मचारियों और ग्राम प्रधानों से अपील की कि हर व्यक्ति अपने जन्मदिन पर एक पौध अवश्य लगायें।
इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि मृगांग यादव टाइगर, पवन जायसवाल, संजय यादव, महेंद्र प्रसाद, पूर्व प्रधान राजीव मौर्य, विजयचंद, अखिलेश, अभिमन्यु, संदेश, सिरिन फातिमा, उपेंद्र कुमार, राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय