ब्लाक प्रमुख ने सीएम से की क्षेत्र के विकास की मांग

शेयर करे

गोसाईं की बाजार आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पल्हना ब्लाक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास के लिए रोड चौड़ीकरण, बिजली आपूर्ति के विषय में मौखिक रूप से अवगत कराया गया। जिसमें बाजनपुर नहर पट्टी से चिलबिला होते हुए शिहुका गेट तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य शामिल है।
श्री सिंह ने बताया कि उक्त मार्ग बीस हजार से ज्यादा क्षेत्रवासियों के रोजमर्रा का मार्ग है। इसी सड़क मार्ग से निरंतर व्यापार से संबंधित लोग, किसान व चिकित्सा हेतु वाराणसी, मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़ पीजीआई के लिए जाते हैं। शिहुका मेहनाजपुर से पकड़ी मार्ग, पकड़ी से फक्कड़ बाबा धाम, लखराव पोखरा से मेहनगर तहसील तक बाईपास मार्ग, मेहनाजपुर बाजार के लिए बाईपास, लालगंज भीरा मार्ग चौड़ीकरण, कोटा खुर्द से चंदेवरा गांव तक चौड़ीकरण, भोजपुर से सराय तक नवीन सड़क निर्माण, पल्हना से मजीठा मार्ग भी सम्मिलित है। ब्लाक प्रमुख श्री सिंह ने मुख्यमंत्री से स्वास्थ्य विभाग के बिंदु पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि विकास खंड पल्हना का गठन हुए लगभग 22 वर्ष हो चुका है फिर भी विभाग की लापरवाही के चलते स्वास्थ्य विभाग में पल्हना विकास खंड का नाम अंकित नहीं है। उन्होंने कहा कि हैबतपुर डुभाव में स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाना आवश्यक है।
रिपोर्ट-मिर्जा तारिक बेग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *