ब्लाक प्रमुख व बीडीओ ने कर्मचारियों को किया सम्मानित

शेयर करे

संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड मिर्जापुर के सभागार में गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। ब्लाक में अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बलवंत यादव व बीडीओ राजन राय ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। बीनापारा ग्राम प्रधान असलम व सचिव बिनीत सिंह पंचायत भवन व अन्नपूर्णा भवन के लिए सम्मानित किए गए।
सचिव सुरेंद्र यादव व संजय कुमार यादव गोवंश संरक्षण में इनका शानदार योगदान रहा है। रामविलास सोनकर मनरेगा पंचायती राज में अच्छे कार्य करने के लिए सम्मानित किए गए। पंचायत सहायक मनोज यादव रोजगार सेवक, सुरेश यादव तकनीकी सहायक, राजेश सिंह सफाई कर्मचारी अरविंद कुमार को ब्लाक सभागार में मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधान लेखाकार बृजेश चौरसिया, बेलाल अहमद, शफीकुर्रहमान, मोहम्मद आरिफ, महमूदुल हसन, संतोष यादव, रेनू भारती, मुकेश प्रजापति, अजय कुमार, मुकुन्द कुमार, साहब लाल, शैलेन्द्र मौर्य, रवि गुप्ता, मनोज यादव, कृष्ण मुरारी यादव, परविंद मौर्य, लाला यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *