जरुरतमंदों को बांटा गया कम्बल

शेयर करे

बूढनपूर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत बूढ़नपुर में बीजेपी के युवा नेता डॉ.मनीष त्रिपाठी द्वारा 10 गांव के 1000 गरीबों में कंबल वितरण किया गया। कम्बल पाकर गरीबो के चेहरे खिल गये।
कंबल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मनीष त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीबों की सरकार है यह सरकार गरीबों की सुख सुविधा को ध्यान में रखते हुए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाकर गरीबों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। मेरे द्वारा भी सामाजिक सरोकार किया जाता है कभी कंबल वितरण तो कभी गरीबों में राशन वितरण मुफ्त में दवाएं अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाकर के लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इस क्षेत्र में अनेक धार्मिक स्थल है जिन्हें पर्यटन से जोड़ने की जरूरत है क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिरों की सजावट करने की आवश्यकता है। क्षेत्र के खिलाड़ियों में काफी प्रतिभा है यहां पर खिलाड़ियों के खेल के लिए स्टेडियम का निर्माण कराने की आवश्यकता है जिससे हमारे युवाओं को खेल में प्रतिभा निखारने का अवसर मिल सके। मेरे द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि इस क्षेत्र को पर्यटन से जोड़ा जाए साथ ही एक अच्छी स्टेडियम का निर्माण कराया जाय। इस मौके पर अनेक गांव के ग्रामीणों ने कंबल वितरण में अपनी सहभागिता निभाई।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *