आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज ब्लॉक अंतर्गत दुल्लहपार में शिक्षक जयप्रकाश यादव की माता स्व.प्रभावती देवी की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता डॉ.राम बहादुर यादव पूर्व प्रधानाचार्य जनता इंटर कॉलेज अतापुर ओहनी रहे।
सर्वप्रथम बिलरियागंज ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख रमेश चंद्र यादव, समाजसेवी संतोष यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र यादव, राम मूरत यादव पहलवान, सूर्यभान पहलवान, शिक्षाविद अरविंद सिंह, प्रबंधक लालजी यादव आदि ने स्व.प्रभावती देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
मुख्य अतिथि बिलरियागंज रमेश चंद्र यादव विशिष्ट अतिथि समाज सेवी संतोष यादव ने ग्राम सभा के 20 असहाय विकलांग महिला एवं पुरुष को कंबल वितरण एवं समाजसेवी जयप्रकाश यादव द्वारा रामधारी यादव अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं सूर्यभान पहलवान को अंग वस्त्रम एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र यादव एवं प्रबंधक लालजी यादव ने कहा कि जयप्रकाश यादव ने गरीबों एवं असहायों को सम्मानित करने का काम किया है यह सराहनीय कदम है। अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रधानाचार्य डॉ.राम बहादुर यादव ने कहा कि जयप्रकाश यादव ने जो यह कार्यक्रम किया है इससे समाज को प्रेरणा मिलेगी। लोग अपने मां-बाप का आदर करें। इस अवसर पर हरिमोहन विश्वकर्मा, संत राज यादव, विनोद यादव, श्याम सुंदर चौहान, मुंशी यादव, लालचंद यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन साहित्यकार पत्रकार संजय कुमार पांडेय ने किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार