महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक के महेशपुर में शीतकालीन पखवाड़ा के अंतर्गत कड़ाके के ठण्ड में जरुरतमंदों में गर्म कपडे व कम्बल का वितरण किया गया।
जहां ठण्ड के मौसम के पहले कुहरे ने मौसम के तापमान को काफ़ी नीचे गिरा दिया हैं तो वहीं गरीब व बेसहारा लोगों के लिए मुसीबत भी खड़ी कर दिया हैं। ऐसे में जरुरतमंद समाज सेवियांे की मदद व सरकारी योजनाओं की आस के सहारे रहते हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अभिमन्यु यादव व असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ.रमेश चंद्र यादव ने कड़ाके के ठण्ड में जरुरतमंदों को ठण्ड से बचाव के लिए आवश्यक सामानों का वितरण किया, जिसमे ऊनी कपडे, गर्म शाल व कम्बल शामिल रहा। अभिमन्यु यादव ने बताया कि उनका परिवार विगत छः सालों से हर वर्ष दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह से जनवरी के प्रथम सप्ताह तक शीतकालीन पखवाड़ा के जरिये गरीबों व जरुरतमंदो की मदद करता हैं और आगे भी शीतकालीन पखवाड़ा चलता रहेगा।
रिपोर्ट-रामनरायन मिश्रा