जरूरतमंदों में बांटा गया कम्बल

शेयर करे

मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खण्ड क्षेत्र सठियांव अंतर्गत ग्राम पंचायत नैठी में शनिवार को कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य स्वतंत्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने 3 सौ जरूरतमंदों को कम्बल का वितरण किया।
ठंड के मौसम में चल रही शीतलहर से बचाव के मद्देनजर जरूरत मंद गरीबों को कम्बल का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य स्वतंत्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के हाथों गाँव की गरीब महिला व पुरूष को ठंड से राहत पहुचाने के लिए कुल तीन सौ कम्बल का वितरण किया गया। कम्बल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। आयोजक समाज सेवी राजेश सिंह ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र साल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजकुमार सोनकर, देवेंद्र सिंह, दीनबंधु सिंह, प्रकाश गौंड, अजय सिंह, दीना यादव, भानु सिंह, मोहम्मद सादिक, अन्नू सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *