विवेकानन्द जयंती पर असहायों को कम्बल व दिव्यांगों को वितरित की गयी ट्राईसाइकिल

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आजाद पीजी कॉलेज सरैया पल्हना में स्वामी विवेकानंद की जयंती कालेज परिसर में बड़े धूमधाम से मनाई गई मुख्य अतिथि प्रोफेसर गुरु प्रसाद बीएचयू वाराणसी रहे। विशिष्ट अतिथि राकेश दुबे रहे।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्वामी विवेकानंद जी पर आधारित प्रहसन एवं नाटक गीत प्रस्तुत किए गये जो लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक एवं पूर्व विधायक लालगंज आज़ाद अरि मर्दन एवं सांसद कॉलेज की चेयरमैन संगीता आजाद द्वारा गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को 1000 कंबल निःशुल्क तथा 100 दिव्यांग लोगों को निःशुल्क ट्राई साइकिल भी प्रदान की गई। मुख्य अतिथि द्वारा स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया उन्होंने कहा कि हम स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर ही चलकर एक नए युग संस्कृति एवं सभ्यता की पहचान दे सकते हैं और अपनी भारतीय संस्कृति एवं हिंदू धर्म सनातन धर्म की रक्षा कर सकते हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता लालगंज सांसद संगीता आजाद ने किया अपने संबोधन में संगीता आजाद ने छात्र- छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलते हुए भारतीय संस्कृत एवं सभ्यता पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि आज के समय में वृद्धाश्रम की बाढ़ आ गई है इसका कारण है कि युवा पीढ़ी के लोग अपनी सभ्यता एवं संस्कृति से दूर होकर अपने बूढ़े माता-पिता की पूर्ण सेवा करने में विफल है जिसका कारण है कि अपनी संस्कृति को हम लोग भूल कर माता पिता को वृद्धा आश्रम की शोभा बढ़ाने के लिए भेज देते हैं इस प्रथा में सुधार आना चाहिए। युवा पीढ़ी एक सशक्त समाज एवं देश की सेवा करने में अग्रसर रहेगी जिससे हमारे समाज का विकास हो सकेगा। इस अवसर पर डा. आरजे, डा. अजय राजभर, प्रबंधक एमके राय एडवोकेट, प्रमोद चौब,े डा. दिनेश, कमलेश राजभर, राजाराम राजभर, अमित राय बब्बू, अरविंद कुमार, हरिश्चंद्र सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-एमके राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *