आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहिरौला ब्लॉक के बिलारी गांव में रविवार को ललिता देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पुत्र सूर्य प्रकाश सिंह, चंद्र प्रकाश, वेद प्रकाश, अविनाश सिंह की ओर से एक हजार जरूरतमंदों को कंबल और शाल का वितरण किया गया।
जरूरतमंदों को चिह्नित करने के लिए सामाजिक संगठन प्रयास का सहयोग लियार गया। 15 गांव के जरूरतमंदों की पहचान के बाद बिलारी गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वितरण से पहले मुख्य अतिथि भाजपा नेता आरपी राय, विशिष्ट अतिथि श्रम विभाग के स्टेनो अनिल सिंह, महामंडलेश्वर मौनी जी महाराज की कुटी से आए शुभम दास महाराज की उपस्थिति में सर्वप्रथम गणेश पूजन व ललिता देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। आरपी राय ने कहा कि इस तरीके के कार्यक्रम समाज के लिए एक उदाहरण हैं। समाज की संस्कृति को प्रस्तुत कर रहा है। सामाजिक कार्यों में हमारी शुरू से ही रुचि रही है। प्रयास संस्था को जहां भी हमारी जरूरत होगी हम संबल प्रदान करते रहेंगे। इस अवसर पर चंद्रजीत सिंह ज्येष्ठ प्रमुख, ओमप्रकाश मिश्रा, विंध्याचल सिंह, रणजीत सिंह, रामकुंवर सिंह, पिंटू सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, जनार्दन सिंह आदि प्रबुद्धजनांे के साथ प्रयास संस्था के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल