पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सचिन सिंह निवासी छतौना तहसील बूढ़नपुर ने अपनी दादी की पुण्यतिथि पर बुधवार को सायं काल महा पंडित राहुल सांकृत्यायन जिला महिला अस्पताल में समस्त मरीजों को इस ठंड के मौसम में उपहार स्वरूप कंबल वितरित किया। उसी कड़ी में वहां के समस्त संविदा कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों को भी उपहार स्वरूप कंबल दिया। सभी मरीजों और उनके तीमारदारों के चेहरे पर ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी और सभी ने अपने अंतरमन से अनंत बधाई और शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट-बबलू राय