आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कामरेड जहीर खां स्वतंत्रता सेनानी की 20वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नेहरू हॉल में समारोह आयोजित कर सौकड़ों लोगों को कंबल वितरण किया गया।
विजय यादव अध्यक्ष जिला पंचायत आजमगढ़ द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि आज के परिवेश में कंबल वितरण का कार्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कामरेड जहीर खां की 22वीं पुण्यतिथि पर करना सराहनीय कार्य है, जाहिद उर्फ आजाद नेता द्वारा जो यह कार्य किया जा रहा है बहुत ही पुण्य का कार्य है। ऐसे कार्यक्रम करने से समाज में देशभक्ति की भावना जागृत होती है।
अभिषेक जायसवाल ने कहा कि जाहिद उर्फ आजाद नेता द्वारा ठंड के मौसम में गरीबों को जो कंबल वितरण का कार्य किया जा रहा है बहुत ही सराहनीय है, अंग्रेजों के समय तरवां थाना फूंकने में कामरेड जहीर खान की महत्वपूर्ण भूमिका थी। इनके द्वारा जगह-जगह चौपाल करके देश के प्रति सच्ची भक्ति भावना जागृत करने का कार्य किया जा रहा था।
आजाद नेता कहा कि 8 अगस्त 1942 को तरवां थाना फूंकने में एराकला के तेज बहादुर सिंह, तरवां थाना के गजराज सिंह, बेचन सिंह, कस्बासराय सठियांव के बच्चेलाल शास्त्री आदि लोगों ने मिलकर तरवा थाना में बंद करके क्रांतिकारियों को छुड़ाया था तथा क्रांतिकारियों के ऊपर लगाए गए आरोप पत्र जो लकड़ी के बॉक्स में रखा गया था उसे आग के हवाले कर दिया था। कंबल वितरण कार्यक्रम में जरूरतमंदों को कुल 11 सौ कंबल का वितरण किया गया। आनंद गुप्ता ने स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र शौकत साहब व संजीव कुमार सिंह बच्चा को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड इलियास खान एवं संचालन गिरीश चंद्र मौर्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर द्रौपदी पांडे, सीमा कौशल, सुनीता राजभर, मीनू भारती, जुल्फिकार अहमद आजमी, वरिष्ठ अधिवक्ता आध्या सिंह, रामजन्म प्रसाद कर्मचारी नेता, अरविंद कुमार, कैलाश यादव, साजिद खान, बॉबी मौर्य, परवेज अहमद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार