स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की याद में बांटा कम्बल

शेयर करे

सरायमीर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बे के मेन चौक क्षेत्र के निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इस्माइल पहलवान की याद में गरीबों में एक हजार कम्बल का वितरण किया गया। अध्यक्षता कर रहे एसडीएम निजामाबाद डॉ.अतुल कुमार गुप्ता के हाथों से गरीबों को कम्बल देकर शुभारम्भ.किया गया।
स्वतंत्रता सेनानी इस्माईल पहलवान के परिवार के लोग मौजूद रहे। सभी वकताओं ने देश की आजादी में वीर जवानों व उनकी कुर्बानियों को याद किया। कम्बल पाने वालो में गरीब महिला, पुरूष सभी समुदाय लोग थे। कड़ाके की ठंड में कम्बल पाकर लोग काफी खुश दिखे। एसडीएम निजामाबाद को माला पहनाकर व शाल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मो.आजम ऐडोकेट, समाजसेवी, चेयरमैन अब्दुर्रहमान उर्फ पप्पू पेजर, निजामाबाद बार अध्यक्ष मतई यादव, पूर्व अध्यक्ष रामाश्रय चतुर्वेदी, पूर्व मंत्री रामचेत यादव, राम कुमार सोनी पूर्व चेयरमैन, मो.आरिफ प्रधान आदि मौजूद रहे। संचालन शेर अफगन ने किया। अन्त में आजम ने सभी लोगो के प्रति आभार ब्यक्त किया।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *